¡Sorpréndeme!

गुजरात में लगे पोस्टर, कुरान में बीफ खाने की मनाही | Quote Of Quran to say beef bad for health

2019-09-20 1 Dailymotion

गुजरात सरकार द्वारा लगाए गए पोस्टर्स में दावा किया गया है कि कुरान में बीफ खाने पर मनाही है। पोस्टर में गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड की ओर से कहा गया है कि कुरान भी गाय को बचाए रखने की बात कहता है। इसमें कहा गया है कि पशुओं में गाय सबसे जरूरी है, इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। इसका दूध, घी और मक्खन दवाई के काम आता है जबकि इसका मीट कई बीमारियों का कारण बनता है। हालांकि मुस्लिम संगठनों ने इस दावे को नकारते हुए कहा है कि कुरान में बीफ को लेकर इस प्रकार की कोई बात नहीं की गई है। पोस्टर में मुख्यमंत्री आनंदीबेन और इस्लामिक निशान- चांद और सितारे भी लगाए गए हैं। इसके जरिए मुस्लिमों को शुभकामनाएं भी दी गई हैं।